Crime Thriller Web Series तो आप सभी नें बहुत सारी देखी होंगी, लेकिन आज मैं आप सभी को Top 10 World Best Crime Thriller Web Series के बारे में बताने वाला हूँ, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले है !
पिछले कुछ सालो से Crime Thriller और Suspense Thriller Web Series OTT पर काफी ज्यादा फेमस हो रही है, और इस प्रकार के वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है!
Best Crime Thriller Web Series
आज मैं जिन सभी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बात करने वाला हूँ, उसे मैने सिलेक्टेड और Top Rated Crime Thriller Web Series को रखा है, जिसे देखने के बाद आप अंदर से पूरी तरह से हिल जाने वाले है!

ये वेब सीरीज आपको सस्पेंस और थ्रिल से आपको बहुत ज्यादा जोड़े रखेंगी, इन वेब सीरीज के कुछ ऐसे दृश्य है जो आपको काफी हैरान कर देंगी और इन वेब सीरीज की कहानियाँ आपको काफी रोमांचित कर देगी ! आपको इन वेब सीरीज के अंदर, Suspense, Thrill, Adventure, Drama, Fear सभी कुछ एक देखने को मिलेगा, All in One Package वाली सारी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है!
OZARK (2017)
यह एक क्राइम ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज है, इस वेब सीरीज के कुल 4 सीजन अभी तक रिलीज़ हो चुके है, सभी सीजन में 44 एपिसोड है! इसे आप NetFlix पर देख सकते है!
इसका पहला सीजन साल 2017 में रिलीज़ हुआ और लास्ट सीजन 2022 में रिलीज़ हुआ, इस वेब सीरीज को आप हिंदी में भी देख सकते है!
इसकी कहानी एक Financial Advisor की है जिसकी एक money laundering स्कीम फेल हो जाती है, उसे अपने परिवार को लेकर शिकांगों से ओजार्क शिफ्ट होना पड़ता है ! इसमें वह अपने परिवार के लिए काफी स्ट्रगल करते है!
इसमें अपने परिवार को ड्रग्स कार्टेल से बचाने के लिए बहुत कुछ करते है, जो आप देखेंगे तो हैरान रह जायेंगे ! यह एक money laundering के ऊपर आधारित के crime thriller वेब सीरीज है जिसे आप देखकर हैरान हो जाने वाले हो ! इसका एक सीजन देखने के बाद आपको सारे सीजन देखने ही पड़ेंगे !
PRISON BREAK (2005)
यह एक American Crime Thriller Web Series है, इस सीरीज के टोटल 5 सीजन है, और इसके कुल 90 एपिसोड है, इसे आप Disney+ Hotstar पर देख सकते है,
यह वेब सीरीज 2 भाई पर आधारित है, इसमें एक भाई को मृत्यु दंड की सजा दी जाती है, जो अपराध उसके कभी किया ही नही होता ह, इसमें दूसरा भाई अपने भाई को बचाने के लिए एक प्लान बनाता है, जिससे वह अपने भाई को जेल से निकल सके !
इसके हर सीजन में आपको उन दोनों के भाई के जीवन के होने वाले अलग अलग घटनाओं पर आधारित है, इसमें आपको क्राइम, ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिल सभी कुछ देखने को मिलता है ! इस वेब सीरीज का हर एपिसोड इतना जबरदस्त है की आपको एक भी सीन मिस करने के दिल नही करेगा !
MINDHUNTER (2017)
यह एक American Psychological Crime Thriller Web Series है, यह एक सच्ची किताब पर आधारित है, इसके 2 सीजन है और कुल 19 एपिसोड है! इसे आप NetFlix पर देख सकते है !
यह वेब सीरीज एक FBI Agent के इर्द गिर्द घुमती है, इसमें एक रिसर्च प्रोजेक्ट लांच किया जाता है, जिसमे एक किलर का इंटरव्यू प्रेजेंट करते है, जिससे उन्हें लगता है कुछ चल रहे केस साल्व्ड हो जायेंगे ! इसके पहले सीजन में क्रिमिनल साइकोलॉजी के बारे में बताया गया है ! दुसरे सीजन में केसेस और अपील है जो आपको बहुत ज्यादा इंटरटेन करेगी !
इसमें आपको बहुत ज्यादा सस्पेंस देखने को मिलेगा, इसके हर एपिसोड में एक नयी कहानी नये तरीके से दिखाई गयी है जो आपको और भी ज्यादा रोमांचित कर देगी !
DEARDEVIL (2015)
यह एक अमेरिकन लीगल ड्रामा वेब सीरीज है, इस वेब सीरीज के कुल 3 सीजन है और कुल 39 एपिसोड है इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ! लेकिन अब इसे आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं क्योंकि इसके राइट अब डिजनी प्लस हॉटस्टार को मिलने वाले हैं!
इस सीरीज की स्टोरी बहुत ही जबरदस्त है इसमें एक किरदार जो अपने शार्प सेंसेस को इस्तेमाल करके नाइट लाइफ में डेयरडेविल बनके न्यूयॉर्क सिटी के स्टेज क्राइम से फाइट करता है ! इन सब के बीच उसका सामना अंडरवर्ल्ड के क्रिमिनल से भी होता है, जिसके बाद उसके जीवन में बहुत से उतार चढाव आते है ! लास्ट एपिसोड में उसके सामने एक रास्ता बचता है की वह या तो Criminal Lawyer बने या DearDevil बने !

MONEY HEIST (2017)
इस वेब सीरीज के बारे में आप सभी ने कभी न कभी जरुर सूना होगा, इसे आप NetFlix पर देख सकते है ! इसके कुल 5 सीजन रिलीज़ हो चुके है!
इसकी कहानी में प्रोफेसर एक क्रिमिनल मास्टर माइंड होता है और वह इतिहास का सबसे बड़ा चोरी करने का प्लान करता है! इस वेब सीरीज को बहुत से भाषा में dubbed किया गया है! इसे आप नेत्फ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते है!
प्रोफेसर अपने चोरी के लिए 8 ऐसे लोगो को चुनता है जो अपने 8 प्रकार के खूबी में महारत हासिल किये होते है ! इसमें एक बैंक में घुस के चोरी नही बल्कि मिलियन यूरो नोट छापते है और उसे चोरी कर लेते है !
यह एक सस्पेंस, थ्रिल, और एडवेंचर से भरा वेब सीरीज है जिसमे आपको रॉबरी दिखाई गयी है जो आपको पहले एपिसोड से लेकर लास्ट एपिसोड तक जोड़े रखेगी !
DEXTER (2006)
Dexter डार्क कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है इसके कुल 8 सीजन है और 96 एपिसोड है, जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं !
इस वेब सीरीज का पहला सीजन एक नोबेल इवेंट पर आधारित है और बाकी सीजन के स्टोरीलाइन डिफरेंट है ! इसकी कहानी एक ऐसे आदमी पर बेस्ड है जो एक डेविल लाइफ जी रहा है, वह एक anyalist है और वो ऐसे लोगो को मारता है जो कानून से बच जाते है!
वो सभी killing छुप के कर रहा होता है, धीरे – धीरे उसके जीवन में बहुत से उतार चढाव आते है जब उसके बारे किसी शख्स को पता चलता है! ऐसे में dexter अपने हकीकत को कैसे छुपाता है ये आपको वेब सीरीज को देख के पता चलेगा !
NARCOS (2015)
यह एक biographical crime thriller web series है इस वेब सीरीज के तीन सीजन है और 30 एपिसोड है इसे आप नेटफ्लिक्स और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं !
यह वेब सीरीज एक ड्रग डीलर पाब्लो एस्कोबार पर आधारित है, जो कोकीन बनाकर एक बिलिनियर बन जाता है, लेकिन उसके बाद उसके ये लिए ये सभी आसान नही रह जाता है, क्योकि उसके बाद उसके बहुत से दुश्मन बन जाते है और Drug Inforcement Team उसके पीछे पड़ जाती है !
ये वेब सीरीज आपको एक्शन, थ्रिल, क्राइम से आपको बांधे रखती है और बीच बीच में आपको सस्पेंस का भी मजा देती है तो अभी जाकर इसे जरुर देखे !
PEAKY BLINDERS (2013)
यह एक हिस्टोरिकल क्राइम ड्रामा फिक्शन वेब सीरीज है जिस के कुल 6 सीजन है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं !
इसकी कहानी एक बहुत ही खतरनाक आदमी पर आधारित है जो एक गैंग का मुखिया होता है, वह क्राइम और पॉलिटिक्स के बीच कुछ कनेक्शन बनाता है! यह कहानी बर्किन्घम में आधारित है जहां पर बहुत सारे गैंगेस्टर होते है!
वह अपने एक कम्पनी को लीगल कम्पनी बनाना चाहता है और ओने बिज़नस एनिमी को ख़त्म करके अपने बिज़नस को आगे बढ़ाना चाहता है! वह अपने परिवार और अपने कम्पनी को आगे ले जाने के बीच में जो भी मुश्किलें आती है उससे लड़ जाता है !
इस वेब सीरीज की Action, Thrill और Cinematography इतनी जबरदस्त है की आपको देखने पर मजबूर कर देगी ! तो आपको इस Crime Thriller Web Series को जरुर देखनी चाहिए !
SHERLOCK (2010)
यह एक ब्रिटिश क्राइम ड्रामा मिस्टीरियस वेब सीरीज है इसके कुल 4 सीजन है और 30 एपिसोड है इसे आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं इस वेब सीरीज में बहुत सारे अवार्ड जीते है !
इसमें sherlock अपने दोस्त के साथ लन्दन क्राइम सिटी के मिस्टीरियस केसेस को सोल्वे करता है! शर्लाक के पास बहुत ओबजर्वेशन पॉवर होती है, इससे आम लोगो और ब्रिटिश गवर्नमेंट भी बहुत से केस सॉल्व करने में उसकी हेल्प लेता है ! इस वेब सीरीज के अंदर बहुत से प्रकार के Crime को दिखाया गया है ! यह एक मिस्ट्री से भरपूर एडवेंचर वेब सीरीज है!
यह वेब सीरीज दर्शको को काफी पसंद आई और इसके सभी सीजन को बिना देखे रह नही पाओगे, तो इसे अभी जाकर देखे!
BREAKING BAD (2008)
यह Top 10 World Best Crime Thriller Web Series के List में टॉप रैंकिंग रखती है, यह एक न्यू वेस्टर्न क्राइम थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है, जिसके 5 सीजन और 62 एपिसोड है! इसे आप नेत्फ्लिक्स पर देख सकते है !
इसमें एक हाई स्कूल केमिस्ट्री टीचर की है वो एक किंग बन जाता है और वह लोकल ड्रग ट्रेड्स को शुरू करता है! पहले वह ड्रग के छोटे छोटे बैच बनाता है, लेकिन फिर वह अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर ड्रग्स बनाता है! जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है!
इसके कारण वाला वह लोकल ड्रग्स डीलर के नजर में आ जाता है जो उसके और उसके परिवार के लिए बहुत ही खतरनाक होता है! यह एडवेंचर , क्राइम और थ्रिल से भरा डार्क साइड वेब सीरीज है जो दर्शको को काफी रोमांचित करती है !
Conclusion of Crime Thriller Web Series
दोस्तों आज मैंने आप सभी को Crime Thriller Web Series के बारे में बताया जिसे आप OTT पर देख सकते है, यह सारे Web Series एक से बढ़कर एक है, इनमे आपको Crime, Drama, Thrill, Adventure, Mistri सभी कुछ देखने को मिलेगा ! इसमें लगभग सभी वेब सीरीज आपको हिंदी में मिल जाएगी, तो आज ही इसे आप OTT पर जाकर देख सकते है!