Top 5 Love Story Pdf Download in Hindi

भारत की Top 5 Love Story जो अमर रही

नमस्कार दोस्तों
आज हम आप लोगों ऐसे Top 5 Love Story के बारे में बताने जा रहा हूं जो इस दुनिया में अमर हो चुकी है जब तक ये दुनिया रहेगा, उनकी प्रेम कहानियों को लुप्त उठाते रहेंगे ! ये सब Top 5 Love Story सच्चे प्रेम की निशानी है !लोग बोलते हैं ना कि प्यार में लोग क्या से क्या हो जाते है, ये Top 5 Love Story वही प्यार की निशानी है ! प्रेम की रास्ता आसान नहीं होता है, लेकिन जिन लोगों प्रेम हो जाता है उनके लिए मुश्किल भी नहीं दिखता है आज मै ऐसे Top 5 Love Story से अवगत कराने वाले हैं जिनमें कोई अपने दासी से प्रेम कर लेता है तो कोई वेस्या के सुन्दरता पर मोहित हो अपना दिल गवां बैठता है !

Top 5 Love Story Pdf Download in Hindi

बिम्बिसार और आम्रपाली

आम्रपाली एक वेश्या से विवाह थीं और बिम्बिसार एक प्रतापी राजा, बिम्बिसार मगध का राजा था ! ये कोई आम बात नहीं थी, लेकिन कहते हैं कि प्रेम में कुछ नहीं दिखता, जब बिम्बिसार ने आम्रपाली से सादी किया तो उन्हें विरोध की पूरी समंदर का सामना करना पड़ गया था , राजा बिम्बिसार जब युद्ध के दौरान घायल हो गए थे तो वेश बदल कर वैशाली जनपद में पहुंच गए !

बिम्बिसार और आम्रपाली

उस जनपद में नर्तकी आम्रपाली रहती थीं , आम्रपाली उन्हें आम सैनिक समझकर उनकी सेवा की , सेवा के दौरान दोनों में प्रेम हो गया, बाद में बिम्बिसार ने आम्रपाली से विवाह कर लिया !

बताया जाता है कि बिम्बिसार का पहले से ही 400 रानियां थी, लेकिन उसमें आम्रपाली की जगह बहुत ही सबसे खास था !

बाजीराव मस्तानी

ये प्रेम कहानी भी एक राजा का ही है बाजीराव मस्तानी से इस कदर मोहब्बत करते थे कि जब बाजीराव की मौत हुई तो बाजीराव चिता में सती हो गई !
इन दोनों के प्रेम कहानी पर बनी फिल्म काफी हिट रही ,

बाजीराव मस्तानी


परन्तु बाजीराव और मस्तानी को मोहब्बत को पाने के लिए को बहुत विवाद और मुश्किलों का सामना करना पड़ा !
मराठा पेशवा बाजीराव की पहले से सादी हो गया था और दूसरा मस्तानी से प्रेम हो गया था, मस्तानी धर्म का मुस्लिम थी ,ये दोनों की प्रेम कहानी सदियों बाद भी लोग नहीं भूल पाऐंगे

हीर-रांझा

इनकी प्रेम कहानी ऐसी है कि कहानियों से लेकर फिल्मी गानों तक मोहब्बत के नगमों में आज भी हीर-रांझा का नाम बड़ी शान से गाया जाता है, इस प्रेम कथा की नायिका हीर एक बहुत ही दौलतमंद खानदान से थी , और
रांझा गरीब परिवार से था, इसीलिए हिर के घर वाले रांझा के प्यार नहीं समझ सका ! हीर बहुत खूबसूरत थी और रांझा से बेहद प्रेम करती थी !

हीर-रांझा

रांझा के गरीबी के कारण हीर का सादी कहीं और कर दिया , लेकिन शादी होने के बावजूद भी दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं आया , रांझा हीर के प्यार में भिखारी बन गया , एक दिन अजीब घटना घटी रांझा भिखारी बनकर उसके गांव में पहुंच गया , यह देख हीर को बहुत दुख हुआ और फिर दोनों तड़प तड़प कर मर गए !

सलीम और अनारकली

सलीम और अनारकली का कहानी इतना ज्यादा दर्दनाक है कि इनकी प्रेम कहानी के बारे में हर कोई जानता है , इन दोनों के प्रेम का अंजाम बेहद खतरनाक निकला !

सलीम और अनारकली

अनारकली इतनी खूबसूरत थी कि उसे पाने के लिए अकबर भी बेचैन था लेकिन अनारकली सलीम से प्रेम करती थी , और बीच में अकबर हस्तक्षेप कर रहा था ,फिर अकबर ने एक प्रतियगिता रखा , और उसमे शर्त था कि जो हारेगा वो अनारकली को जीतने वाले को शौप देगा ,या खुद को मौत के गले लगाएगा ! सलीम को ये मंज़ूर था क्योंकि सलीम, अनारकली से सच्ची प्रेम करते थे,
लेकिन दुर्भाग्य बस ये प्रतियगिता सलीम हार जाता है सलीम ने अनारकली से दूर होने के बजाय मौत के गले लगाना बेहतर समझा ! लेकिन अनारकली ने आखिरी में आकर सलीम की जान बचा ली फिर भी अकबर ने सलीम को दीवार में चुनवा दिया !

बाजबहादुर और रूपमती

मालवा के सुल्तान बाज बहादुर जब शिकार खेलने निकले तब उस दौरान रूपमती को देखा और उनको अपना दिल दे बैठा , एक सुल्तान ने एक मामूली सी लड़की को देखा और किसी की परवाह किए बिना रूपमती को अपनी बेगम बना लिया ! इनकी प्रेम कहानी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते है.

Love Story Pdf Download in Hindi

HindiGyan किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है, यह पीडीऍफ़ सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है! पायरेसी करना गैरकानूनी है! अत आप किसी भी किताब को खरीद कर ही पढ़े ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे !