Top 5 Online Part-Time Jobs for Student!

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Top 5 Online Part-Time Jobs के बारे में बताने वाले है जिसे करके आप महीने में हजारो रूपये कमा सकते है , अगर आपको अच्छा लगे तो आप इसमें अपना कैरीअर भी बना सकते है !

Photography

Photography में दोस्तों बहुत पैसा है , आज कल जितने भी काम हो रहे है वो सब ऑनलाइन हो रहे है और उसे प्रेजेंट करने के लिए आप किसी ना किसी फोटो की सहायता तो लेते ही है ! अगर हम लोग अपने लाइफ की बात करे तो हम सब किसी ना किसी कार्यक्रम में तो photo तो खीचते ही है , चाहे वो कैमरे से हो या फिर अपने मोबाइल फ़ोन से ! आपके यहा सब शादी या फिर जन्मदिन होता है तो आप किसी ना किसी फोटोग्राफर को बुलाते है photo खीचने के लिए ! और वो एक रात का आपसे कम से कम 5 से 10 हजार रूपये चार्ज करता है जो हम लोग नार्मल गाव में करते है ! शहर में यह प्राइस लाखो रूपये में जाते है !

अगर आपके पास दोस्तों फोटोग्राफी स्किल है तो आप महीने के हजारो रूपये कमा सकते है ! अगर आप खुद से कोई photo खीचते है और ठीक उसी समय कोई प्रोफेशनल photo खिचता है तो आप खुद फर्क देख सकते है photo में ! उसका कैमरा एंगल और खीचने के स्टाइल और टाइमिंग कितना परफेक्ट होता है !

इसे आप ऑनलाइन सीख कर फोटोग्राफी कर सकते है ! बहुत से लोग एक photo खीचने के 1 लाख रूपये तक चार्ज करते है !या फिर अपने photo को ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते है ! इसमें आपको बहुत से सेक्टर मिल जायेंगे , जैसे :- शादी , वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी , ट्रेवल फोटोग्राफी इत्यादि ! और इन्हें आप Online बेच सकते है !

Data Entry- Part-Time Jobs

दोस्तों यह एक ऐसा Part Time Jobs है , जिसे घर पर बैठकर भी कर सकते है ! इसके लिए आपको Typing अच्छी तरीके से आनी चाहिए ! यह एक फील्ड है जिसमे आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते है ! जिसके लिए बहुत से Online Plateform उपलब्ध है ! या फिर आप अपने आस पास के किसी साइबर कैफे से या फिर किसी ऐसे लोग से काम ले सकते है , जिसने आप मिलकर अपने लिए अपने लिए Typing का कम ले सकते है !

इसमें आप अच्छे पैसे कमा सकते है , इसमें आपको आपके काम के ऊपर भी पैसा मिलता है की आपकी typing स्पीड क्या है ! इसे आप परमानेंट जॉब की तरह भी कर सकते है ! इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना जरुरी है, इसे बहुत से लोग Part-Time Jobs के रूप में कर रहे है !

Video Editing

यह भी एक Online पैसा कमाने का जरिया बन चूका है ! इसमें आप Video Editing घर बैठे कर सकते है ! पहले इन्टरनेट ना होने के कारण आपके लिए घर बैठ कर कोई भी काम करना थोडा मुश्किल था ! लेकिन अब इन्टरनेट की स्पीड बढ़ जाने और आसानी से हर जगह उपलब्ध होने के कारण एक फाइल एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना आसान हो गया है !

अभी आप किसी भी बड़े Youtuber को देख ले वो अपने विडियो को Edit करने के लिए प्रोफेशनल को हायर किये हुए है ! या फिर अपनी विडियो को रिकॉर्ड करके किसी के पास एडिटिंग के लिए भेज देते है और वो उसे एडिट करके उसके पास भेज देता है ! इसमें आप हर विडियो के लिए कम से कम 500 रूपये से 1000 रूपये तक चार्ज कर सकते है 5 से 10 मिनट के विडियो के लिए !

या फिर कोई भी प्रोडक्शन हाउस के अंदर कोई भी फिल्म बनती है तो उसे एक आदमी एडिट नही करता है ! उसके हर एक पार्ट के लिए प्रोफेशन होते है तो हर पार्ट पर काम करते है ! इसके लिए वो अपने स्टूडियो या फिर अपने घर से ही काम करते है ! तो आप वहा पर भी अप्लाई करके खुद के लिए काम ले सकते है !

या फिर एनीमेशन विडियो बना कर भी पैसे कमा सकते है ! तो यह काफी अच्छा जरिया बन जाता है ! इसे आप Part Time Jobs के रूप में या फिर इसे आप Full Time Job के रूप में काम कर सकते है ! इसमें आपको छोटे छोटे पार्ट्स के लिए आपके स्किल के लिए 10 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का हो सकता है ! फिर एनीमेशन विडियो बना कर भी पैसे कमा सकते है ! तो यह काफी अच्छा जरिया बन जाता है ! इसे आप Part Time Jobs के रूप में या फिर इसे आप Full Time Job के रूप में काम कर सकते है ! इसमें आपको छोटे छोटे पार्ट्स के लिए आपके स्किल के लिए 10 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का हो सकता है !

Graphic Design

यह दोस्तों एक ऐसा फिल्ड है जिसमे दोस्तों बहुत पैसा है ! लेकिन इसमें आपको थोडा क्रिएटिव माइंड की जरुरत पड़ती है और उसका अच्छा पैसा आपको मिलता है ! इसमें आप पोस्टर , बैनर , थंबनेल , फिल्म पोस्टर, टेम्पलेट्स , कवर इत्यादि इसमें बना सकते है !

अगर आपके पास सारे tools की जानकारी है और उसे आप अच्छी तरीके से इस्तेमाल करते है और एक अच्छा डिजाईन बनाते है तो आप अपना खुद का पोर्टफोलियो बना कर upload करिए , उसके बाद आपके पास काम खुद चलकर आएगा! जब कोई Youtuber या Youtube पर कोई विडियो वायरल होता है तो उसमे सबसे बड़ा हाथ उसके थंबनेल का होता है !क्योकि उसमे अपने विडियो से ज्यादा ध्यान अपने उस Thumbnail पर दिया होता है !

इसमें आप घर बैठकर विदेशो का काम ले सकते है और उसके लिए 50 से 100 डॉलर तक का चार्ज कर सकते है ! आप Fiver पर या फिर किसी Freelancer Site पर Register कर सकते है !जिस पर आपको आसानी से काम मिल जाता है !या फिर आप instagram पर अपने Design को डालिए वहा से भी आपको बहुत से काम मिल जायेगा ! इसे आप Part-Time Jobs के रूप में या फिर आप इसे Full Time Job के रूप में कर सकते है !

Digital Marketing

आजकल इसका मांग सबसे ज्यादा है , आप किसी भी बिज़नस को देख ले सब अपने Business को आगर बढाने के लिए उसे Online या फिर Offline उसका प्रचार करवा रहे है !लेकिन लोग आजकल सबसे ज्यादा Online पर ध्यान देते है ! वहा पर उन्हें कम पैसे में ज्यादा फायदा मिलता है , इसके लिए वो कितना भी पैसा देने के लिए तैयार होते है ! इसे आप Part-Time Jobs के रूप में या फिर आप इसे Full Time Job के रूप में कर सकते है !

आप किसी Local Business Man या फिर Leader से मिले और उनसे बातचीत करे और उन्हें बताये की आप उनके लिए Facebook , instagram , Twitter इत्यादि Plateform पर आपका प्रचार कर सकते है , क्योकि जो Election में सबसे ज्यादा पैसा खर्च होता है और किसी भी कीमत पर वो अपनी ब्रांडिंग करना चाहते है ! इसके लिए आप खुद घर बैठकर काम कर सकते है !

इसमें आप Area Wise और किस उम्र के लोगो को विज्ञापन दिखाना है उसे भी आप टारगेट कर सकते है ! इसमें आप कम से कम् 50 हजार रूपये तक कमा सकते है !तो दोस्तों आज हमने जाना कुछ Part-Time Jobs के बारे में आप इसमें से कोई भी काम करके पैसे कमा सकते है ! और भी बहुत से Part-Time Jobs है जिसे मैं इस आर्टिकल में नही बता रहा हूँ लेकिन मैं आप सभी के लिए आने वाले दिनों में लेकर आऊंगा ! अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करिए !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment