Top 5 Projector Mobile Phone in 2020 |Portable Projector

आज हम आपको कुछ Portable Projector के बारे में यानी की Projector Mobile के बारे में आप सभी को बताने वाले है! आपन बचपन में Projector पर TV चलते देखा होगा ! या फिर आपने बचपन में Movies देखो होगी की, एक बड़े से परदे पर कोई फिल्म चल रही होती थी, वह परदे का कमाल नही बल्कि एक Projector का कमाल होता था, जिससे उस परदे पर अओप्को फिल्म दिखाई देती थी !

आज हम आपके के कुछ ऐसे ही SamrtPhone लेकर आये जो आपके मोबाइल के साथ साथ आपके लिए Portable Projector का भी काम करेंगे !

Projector Mobile क्या होता है?

दरअसल हम आपको आसान से भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे, Projector एक प्रकार को Computer Machine होती है, जो किसी भी Object पर Light डालकर वहा पर कुछ प्रतिबिम्ब बना सकती है! यानी की किसी भी बड़े परदे पर जब Projector से कोई Light डाली जाती है, तब वहा पर कुछ प्रकाशित होती है, वहा पर हमे कोई पिक्चर या फिर कोई फोटो दिखाई पड़ती है, इसका इस्तेमाल आप सिनेमाघरो में, मीटिंग में, या फिर पहले के समय में इसका इस्तेमाल गाव में सिनेमा देखने के लिए भी लोग किया करते थे !

लेकिन यह बहुत बड़ा होता था, इसे आप आसानी से अपने जेब में नही रख सकते थे, इसके लिए आपको ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत होती थी और साथ में आपको इसे रखने के लिए काफी जगह की जरूरत होती थी, लेकिन अब यह इतना छोटा हो गया है की इसे आप अपने पॉकेट में भी रख सकते है! इसके हम इसे Mobile Projector या फिर इसे Portable Projector भी कहते है!

Types of Projector

Projector Mobile
Projector Mobile

Projector भी आपके कई प्रकार के होते है, उसके बारे में भी हम सभी लोगजान लेते है, उसके बाद हम सभी लोग Mobile Projector के बारे में भी जान लेंगे !

  • DLP Projector
  • LCD Projector
  • LED Projector

DLP Projector क्या है

DLP का मतलब Digital Light Processing होता है! यह अपने काम को एक Chip के आधार पर करता है,

LCD Projector क्या है

इसका मतलब Liquid Crystal Display होता है! यह Projector Themes के Projection के लिए सबसे अच्छी Projector मानी जाती है! इसमें आप और भी सुधार करके इसके Pixel को बढ़ा सकते है! और इसके Image की Quality को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है! इसको आप दूर से भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसमें Zoom Lens का इस्तेमाल किया जाता है!

LED Projector क्या है

इसका मतलब Light Emitting Diode होता है! यह Projector बहुत टिकाऊ होते है और इस Projector को ठंडा होने के लिए कोई भी समय नही लेना पड़ता है! और साथ में यह आपके एनर्जी को भी काफी ज्यादा बचाते है! इनके काम करने की क्षमता भी बहुत अधिक होती है, इसलिए इसके रखरखाव की चिंता ज्यादा नही होती है! यह Projector दोनों Projector से ज्यादा महंगे होते है और इसकी Quality दोनों Projector से काफी अच्छी होती है!

Best Projector Phone in 2020

ये ऐसे फ़ोन है, जिससे आप बात करने के साथ साथ आप projector का भी मजा ले सकते है! आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है, जो बहुत ही सस्ते है , जिसे आप आसानी से खरीद सकते है!

Quantum V

Quantum V
Quantum V

यह फ़ोन पहले चाइना में लांच हुआ था, बाद में इसे पुरे देश में लांच किया गया है! यह थोडा सा प्रीमियम फ़ोन है, इसे खरीदने से पहले आप एक बार सोचना होगा! इसकी कीमत 33 हजार रूपये के आस पास शुरू होता है! लेकिन इस Phone का Projector बहुत कमाल का है!

VOGA V

यह भी बहुत ही कमाल का Projector Phone है! इसमें आपको Laser Light दिया गया है, जिससे आप कमाल के Video Quality को देख सकते है! इसका Projector 720p Quality को Support करता है, यहा पर आपको 1080p तो नही मिलता है, लेकिन फिर भी इसकी Quality काफी अच्छी है! इसमें आप Youtube , Movies , Cricket आपका जो भी मन है आप देख सकते है! इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको 22 हजार रूपये के आस पास है!

Moto Z3 + Moto Insta-Share Projector

यह फ़ोन दोस्तों आम फ़ोन के तरह ही है, इसमें आपको कोई भी Projector नही मिलता है, लेकिन आपको इस Phone के साथ Case मिलता है, जिसे आप अपने Phone के पीछे लगायेंगे तो यह Projector के तरह काम करने लगेगा! यह Phone मुझे काफी पसंद इसलिए है की इसमें आपका फ़ोन बिलकुल नार्मल फ़ोन के तरह ही लगता है, लेकिन जब आपको Projector को जरुरत हो तब आप उसमे केस को लगा कर उसे Projector बना सकते है!

Blackview MAX 1

यह भी बहुत ही कमाल का स्मार्टफोन है, यह भी Laser Projector के साथ आता है, जो आपको काफी कमाल का अनुभव देता है, इसमें आपको 0 से 200 इंच का एरिया प्रोजेक्ट कर सकता है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है! आप समझ सकते है की आपके घर में 60 इंच का टीवी होता है तो कितना बड़ा लगता है, अगर आपके पास 200 इंच का Projector हो to कितना मजा आने वाला है! लेकिन इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा है, यह आपको 52 हजार रूपये के आसपास मिलती है!

निष्कर्ष

हमने आपको Mobile PRojector के बारे में सब कुछ बता दिया है, अब आपने बजट के अनुसार अपने फ़ोन को चुन सकते है, इसमें कुछ फ़ोन ऑनलाइन मिल जायेंगे, लेकिन अगर आप Projector लेना चाहते है, तो आप Projector ही ख़रीदे, आप कोई Phone ना ख़रीदे, ये मैंने सिर्फ आप सभी के जानकारी के लिए बताया है!

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment