Top 10 Best Android Apps for YouTuber [Hindi]

आज हम आपको कुछ Best Android Apps for YouTuber के बारे में बताने जा रहे है! क्योकि लगभग 80 % YouTuber पाने मोबाइल से ही YouTube पर काम करते है! इसमें मैं भी ज्यादातर अपने Youtube Channel को मोबाइल से ही हैंडल करता हूँ! तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही Apps के बारे में आप सभी को बताने वाले है जो की बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है एक YouTuber के लिए, ! अगर आपके Phone में ये सभी एप्लीकेशन है तो आपको अपने चैनल को हैंडल करने में कोई भी दिक्कत नही आएगी !

Apps for YouTuber

Best Apps for YouTuber List

आपको सभी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में रखना है ऐसा जरुरी है,लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूँ, इसमें से आपको जो भी एप्लीकेशन पसदं आये उसे आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है! ये सभी आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्प करने वाले है तो आइये देखते है की वो कौन कौन से एप्लीकेशन है!

YouTube Studio

अगर आप एक YouTuber है तो आपके फ़ोन में यह एप्लीकेशन जरुर इनस्टॉल होगी ! क्योकि किसी मदद से हम अपने Youtube Channel कर निगाह रख सकते है की हमारे चैनल पर रोजाना कितने व्यूज आ रहे है, कौन हमारे चैनल पर कमेंट कर रहा है, हमारे चैनल से कितनी कमाई हो रही है! इससे आप अपने Video में Thumbnail लगा सकते है, और Title, Discripstion, Tag इत्यादि लगा लगा सकते है और उसे Edit भी कर सकते है! और साथ में कौन आपके चैनल अपर किस विडियो पर क्या कमेंट कर रहा है, सब कुछ आप सिर्फ इस एप्लीकेशन के मदद से कर सकते है! तो अगर आपके पास Creator Studio आपके पास नही है तो इसे आप अभी Download कर लीजिये !

Youtube Gaming

यह भी Youtube का ही एक एप्लीकेशन है, इससे आप अपने Mobile के Screen को Live कर सकते है! अगर आपके Gaming Channel है तो यह आपके लिए एक Best apps है, इससे आप Live Streaming आसानी से कर सकते है ! अगर आप कोई सा भी चैनल चलाते है और अपने Screen को अपने Channel पर Live करना चाहते है तो यह आपके लिए Best Application है!

AZ Screen Recorder

आपके पास Screen Recorder की एक Application होनी चाहिए, इसे आप अपने अनुसार चुन सकते है, मैं Mobizen Screen Recorder का इस्तेमाल करता हूँ, इसमें आपको कोई भी Watermark नही मिलता है, लेकिन अगर आपका कोई Educational Channel है तो आप DU Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें आपको बहुत से Feature मिल जाते है, इसमें आप अपने Video को Record करने के बाद उसे आप उसी में Edit भी कर सकते है!

Open Camera

अगर आप अपने Mobile से Face Cam Video Record करते है, अगर आप इसके लिए अपने Phone के Camera App का इस्तेमाल करते है तो ठीक है, नहीं तो आप Open Camera का इस्तेमाल कर सकते है! इसमें आपको बाहर से Mic इस्तेमाल करने का Option मिल जाता है, जिससे आप कितने भी दूर खड़े होकर एक अच्छे Audio Quality में अपने वीडियोस को रिकॉर्ड कर सकते है! इसमें आप Recording के समय में अपने Video में Brightness, Colour, इत्यादि Set कर सकते है! तो अभी आप इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इंस्टाल कर लीजिये!

Lexis Audio Editor

बहुत से Youtuber की हमेशा यह शिकायत होती है की उनकी ऑडियो क्वालिटी अच्छी नही आती है, उनके ऑडियो में बहुत ज्यादा नोइस होता है, जिससे उन्हें एक परफेक्ट ऑडियो क्वालिटी नही मिल पाती है, और वो विडियो एडिटर एक अंदर ऑडियो को एडिट करने का विकल्प नही मिलता है, लेकिन आप Lexis Audio Editor की मदद से आप आसानी से अपने Audio को Edit कर सकते है, और आप एक परफेक्ट ऑडियो क्वालिटी को पा सकते है! इससे आप आडियो को रिकॉर्ड और एडिट दोनों कर सकते है!

Animated Text (Lower Third)

आपको Video तभी एक परफेक्ट Edit मानी जाती है , जब आप अपने Video में Lower Third ला इस्तेमाल करते है! Lower Third का मतलब है की आप Video में नीचे में एक box में कुछ text लिख कर आते है तो उसे हम Lower Third कहते है, यह आपको video को परफेक्ट विडियों एडिटिंग कर सकते है! Lower Third इस एप्लीकेशन के अंदर आप आसानी से बना सकते है!

Kinemaster Pro

यहा पर मैं Video Editing के लिए आपको 2 Apps के बारे में बताने वाले है, मुझे अभी तक इसं दोनों से बहतर कोई भी एप्लीकेशन नही मिली है विडियो एडिटिंग के लिए, इसमें पहला है Cyber Link Power Director और दूसरा है KineMaster Pro ये दोनों ही Professional Level की Video Editing Application है! इनकी मदद से आप अपने Video को जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते है! इसमें आपको Chroma key का भी Option मिल जाता है, जो की आपको किसी अन्य एप्लीकेशन के अंदर में नही मिलता है!

PicsArt Photo Editor

आपने Video बना लिया उसे Edit भी कर दिया, लेकिन आपके चैनल के लिए जितना महत्वपूर्ण एक विडियो होता है, उतना ही महत्वपूर्ण एक Thumbnail भी होता है! और आप Thumbnail बनाने के लिए आप PicsArt Application की मदद ले सकते है! इसमें आप एक Professional Thumbnail बना सकते है! और यह एक बेहतरीन photo editor app भी है! अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकरी नही है तो ऐसे में आप Thumbnail Maker Apps का इस्तेमाल कर सकते है! इसमें आपको पहले से बना बनाया बहुत से Thumbnail मिल जाते है , जिसे आप Edit करके आप अपने लिए एक थंबनेल बना सकते है! इसमें आपको और भी एप्लीकेशन मिल जाती है , जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है! Pixell Lab, Adobe Spark जैसे बहुत से apps है !

TubeBuddy

सब कुछ होने के बाद आपको Video को रैंक कराना होता है, तभी आपकी मेहनत सफल हो पाती है, इसके लिए आपको Video में Tag का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी होता है, ताकि आपके विडियो जल्दी से वायरल हो और आपका Channel जल्दी से Grow कर जाए ! तो यह Application आपको आपके विडियो के हिसाब से उन Tags को दिखता है, जिससे आपके विडियों बहुत जल्दी रैंक हो जाते है!

Realtime Subscriber Count

यह आपको तब ज्यादा जरुरत होती है, जब आप हर समय ये चेक करना चाहते है की आपके Channel पर कितने Subscriber हो चुके है, तो आपको बार बार अपने YouTube Channel को खोलने की जरुरत नही है, आपको बस अपने Channel को इस app के साथ Connect करना होता है, और उसेक बाद आपके Screen पर आपके चैनल पर कितने Subscriber आ रहे है और जा रहे है वो सब कुछ दिखने लगता है!

Social Blade Statistics

यह भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है , अपने चैनल के Watch Time, Views और Earning के ऊपर अगर आप रोजाना अपन फ़ोन से ध्यान रखना चाहते है तो इसे आप अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकत है! इसमें आप दुसरे के चैनल के एअर्निग को भी देख सकते है! लेकिन यह बिलकुल परफेक्ट एअर्निंग को नही दीखता है, लेकिन इससे आपको एक आईडिया लग जाता है की उस चैनल की कमाई क्या है!

Grow Youtube channel

aap आप अपने youtube चैनल को ग्रो करने के लिए रेगुलर विडियो डालते रहे ! copyright कंटेंट ना upload करे ! बेहतर youtuber बन्ने के लिए आप इस बुक को read कर सकते हैं !

आज मैंने आप सभी कू Best Apps for Youtuber के लिए बताया है इसमें से आप कौन कौन से एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है, आप हमें कमेंट करके जरुर बताये, और इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !


I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment