आपने तरह तरह के Insurance Policy के बारे में तो सुना ही होगा , और वो किस कम्पनी के है उनके बारे में भी सुना होगा ! लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की भारत में Top Insurance Companies कौन कौन सी है और ये कब शुरू की गयी थी !
Top Insurance Companies in India?
-
Life Insurance Corporation of India
यह भारत की सबसे बड़ी Top Insurance है , इसकी स्थापना 1956 में हुयी थी ! और पूरी तरह से भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है ! इसका मुख्यालय मुंबई में है ! इसमें लगभग 10 लाख से ज्यादा Agent’s भारत भर में काम करते है !
-
TATA AIG General Insurance
Tata AIG General Insurance Company Limited (Tata AIG General) की शुरुआत 22 जनवरी 2001 में हुयी थी ! ये कम्पनी Tata Groups के अंतर्गत काम करती है ! इसका मुख्यालय मुंबई में है ! यह कम्पनी मुख्यरूप से Automobiles , Property , Energy , Home , इत्यादि का Insurance Policy करती है ! ये कम्पनी भी Top Insurance Companies में से एक है !
-
Bajaj Allianz General Insurance
Bajaj Allianz General Insurance एक प्राइवेट सेक्टर की Top Insurance Companies है , इसकी शुरुआत 2001 में की गयी थी ! इसका मुख्यालय पुणे में है ! यह मुख्यरूप से Motor Insurance, Health Insurance, Travel Insurance, Home Insurance, Marine Insurance पर काम करती है ! यह पूरी दुनिया में अपनी सेवा देती है !
-
New India Assurance
The New India Assurance Co. Ltd. की शुरुआत सर दोराबजी टाटा ने 1919 में की थी , लेकिन अब ये पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन काम करती है ! ये कम्पनी लगभग 22 देशो में अपनी सुविधा देती है ! इसका मुख्यालय मुंबई में है !
-
ICICI Prudential Life Insurance
ICICI Prudential Life Insurance Company Limited (ICICI Prudential Life) एक Public Sector की कम्पनी है , इसकी शुरुआत 12 दिसंबर 2000 में हुआ था ! इसका मुख्यालय मुंबई में है ! ये कम्पनी केवल भारत में ही अपनी सेवा देती है ! ये भारत की Top Insurance Companies में से एक है !
-
IFFCO TOKIO General Insurance
IFFCO-Tokio General Insurance की शुरुआत 2000 में हुयी थी ! इसका मुख्यालय गुडगाव , हरियाणा में है ! यह मुख्यरूप से Motor Insurance, Health Insurance, Travel Insurance, Home Insurance, Marine Insurance पर काम करती है !
-
ICICI Lombard General Insurance
ICICI Lombard General Insurance Company Limited की शुरुआत 2000 में हुयी थी ! इसका मुख्यालय मुंबई में है ! ये कम्पनी मुख्यरूप से Motor Insurance, Health Insurance, Travel Insurance, Home Insurance, Marine Insurance पर काम करती है ! ये भी भारत की Top Insurance Companies में से एक है !
-
Oriental Insurance
The Oriental Insurance Company Ltd. एक Public Sector की कम्पनी है ! इसकी शुरुआत 12 सितम्बर 1947 में मुंबई में हुआ था ! इसका मुख्यालय मुंबई में है ! इस कम्पनी में लगभग 15000 लोग काम करते है ! ग्राहक को सेवा प्रदान करने के लिए कम्पनी के पास उच्चतम तकनीकी योग्यता प्राप्त एवं सक्षम व्यावसायिकों की एक टीम है।
-
Birla Sun Life Insurance
Aditya Birla Sun Life Insurance कम्पनी Aditya Birla Group की कम्पनी है ! इसकी शुरुआत 2000 में हुयी थी ! भी भारत की Top Insurance Companies में से एक है !
-
HDFC Standard Life Insurance
HDFC Life (HDFC Standard Life Insurance Company) एक Public Sector की कम्पनी है , इसकी शुरुआत 12 दिसंबर 2000 में हुआ था ! इसका मुख्यालय मुंबई में है ! ये कम्पनी केवल भारत में ही अपनी सेवा देती है ! ये भारत की Top Insurance Companies में से एक है !
तो दोस्तों हमने आज आपको India की Top Insurance Companies के बारे में बताया , अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताये , और दोस्तों अभी तक आपने कोई भी बीमा नही करवाया है तो जरुर करवा ले !