Unlimited Free Instagram Followers & Likes (Tricks)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है, जिसकी मदद से आप अपने Instagram Account में Unlimited Likes और Free Instagram Followers पा सकते है! ये Tricks आपको और कही पर नही मिलने वाली है दोस्तों!

How to Increase Free Instagram Followers

Increase Instagram Followers

आज के समय में सबसे मुश्किल काम होता है, अपने Followers को बढ़ाना, अगर आप एक पॉपुलर पर्सन नही है तो यह काम आपके लिए और भी मुश्किल होता है!

आज हम आपको जो Trick बताने वाले है, उससे आप अपने Insta के Follower को जितने मन उतने बढ़ा सकते है! इसमें आपको बढे हुए Follower Real होते है, कभी कभी आप किसी Service के मदद से आप जो Instagram Follower को बढ़ाते है, वो बाद में अपने अपने आप कम हो जाते है!

लेकिन हम आपको जो तरीका बताने वाले है, उसमे आप कभी भी आपके Follower कम नही होंगे! इसमें आपको हर कोई आपके Profile पर जाकर Follow करता है,

इसके लिए आपके पास चार Application होने चाहिए!

  • Instagram
  • Chrome
  • Neutrino +
  • Tapping (automatic clicker)

इसमें से आपके पास दो एप्लीकेशन पहले से होंगे, Instagram और Chrome ये दोनों पहले से ही आपके Mobile Phone में रहते है, आपको सिर्फ दो एप्लीकेशन डाउनलोड करना है, जिसका Download Link मैं आपको नीचे में दे रहा हूँ, जिसकी मदद से आप इसे Download कर सकते है !

इसे Download करने के बाद इसे अपने Phone में Install कर लेना है, इसमें से दोनों ही एप्लीकेशन बहुत काम की है, इसमें से एक एप्लीकेशन आपके Follower को बढाता है और दूसरा एप्लीकेशन आपके Diamond को बढाता है! Diamond क्या है वो आपको आगे पता चल जायेगा !

Neutrino +

यह एप्लीकेशन आपके Instagram के Follower को बढाता है, आपको सबसे पहले इस Application को Open कर लेना है! और इसे आपको अपने Instagram Account से Login कर लेना है, जिसमे आपको अपने Follower को बढाने है!

आप जैसे ही Account को Login करते है आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दीखता है! इसमें ही आपको सारे काम करने होते है! इसमें आपको Follower को बढाने के लिए आपको Diamond की जरुरत होती है!

आपके पास जितना ज्यादा Diamond होगा, आप उतना ज्यादा फॉलो को बढ़ा सकते है ! यहाँ पर आप Diamond को खरीद सकते है, लेकिन मैं आपको Free तरीका बताने वाले है जिससे आप Diamond को बढ़ा सकते है!

Follow को बढाने के लिए आपको Star वाले Icon पर Click करना है! Star पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा !

इसमें आपको सबसे पहले दिख रहा होगा की CLICK TO START GAINING FOLLOWERS और दुसरे तरह आपको बहुत सारे ID दिख रही होगी! आपको हर ID Follow करने पर आपको 8 Diamond आपके Account में मिल जाता है!

और CLICK TO START GAINING FOLLOWERS पर क्लिक करके आप अपने Free Instagram Followers को बढ़ा सकते है! लेकिन इसके लिए आपके पास पर्याप्त Diamond होना चाहिए! इसे आप खरीद सकते है, या फिर आप Follow करके Diamond जमा कर सकते है!

Tapping (automatic clicker)

यह एप्लीकेशन बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन है, यह आपके फ़ोन में Automatic Click करती है, और यह किसी Point किये जगह पर Click करती है, इससे आप Diamond को आसानी से बढ़ा सकते है,

इस एप्लीकेशन को ओपन करके आपको बस एक बार सारी Setting कर लेनी है, उसके बाद यह आपके फ़ोन में Automatic आपके Application को Open करके यह आपके ID से सबको Follow करता जायेगा ! और आपके Diamond बढ़ते जायेंगे !

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने फ़ोन से Apps Lock को हटा देना है, जैसे की आपने Instagram Apps में Lock लगा रखा है तो उसे हटा दे,

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को खोलकर सारे परमिशन को allow कर देना है, ताकि यह आपके फ़ोन में सारे काम आसानी से कर सके !

जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को सारे परमिशन देकर इसे Start पर Click करेंगे, इसमें एक Floating bar आ जायेगा ! जैसे की आप ऊपर के पिक्चर में देख रहे है!

उसके बाद आपको सारे Apps को Close कर देना है, और आप Floting बार से Plus वाले icon पर क्लिक करे, जैसे आप उसपे क्लिक करेंगे आपको एक एक Plus का Point आपके Screen पर आ जाता है!

इसे आप जहा पर Point करेंगे, वो उतने समय बाद आपके Screen पर Tapping करता रहेगा ! इसमें आप जैसे जैसे आप सारा Process करते है , आप वैसे वैसे और उतने समय पर आप Click को Point करते जाइये और इस Setting को करने के बाद आप इसे Save कर ले ताकि आपको दोबारा फिर वही काम ना करना पड़े !

इससे यह तय समय पर आपका काम automatic होता जाता है और आपका Diamond बढ़ता जाता है, आप अपने फ़ोन को कहीं पर भी चार्जिंग में लगा दीजिये और कुछ टाइम बाद आपके पास बहुत सारा डायमंड जमा हो जायेगा, जिससे आप Free Instagram Followers को बढ़ा सकते है!

Disclaimer :- हमने आपको यह तरीका सिर्फ आपके जानकारी के लिए बताया है, मेरा मकसद किसी भी प्रकार के हैक या फिर स्पैम को बढ़ावा देना नही है, और Hindi Gyan किसी भी प्रकार के हैकिंग को बढ़ावा नही देता है, यह ब्लॉग सिर्फ आप सभी जानकारियाँ से रूबरू करवाता है!

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

12 thoughts on “Unlimited Free Instagram Followers & Likes (Tricks)”

Leave a Comment