GC Key एक Secure unique electronic credential है, जिसे कनाडा सरकार के द्वारा जारी किया जाता है! जिसमे आपको user id और password दिया जाता है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन Government Service का लाभ ले सकते है!
आप जब भी किसी किसी बहार देश से कनाडा में जाते है तो वीसा लगने के समय में आपको यह आपके एजेंट के जरिये जारी किया जाता है!
Why GC Key is Important
Contents
gc key हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, अगर आप कनाडा में रहते है तो, इससे आप अपने वीसा को ट्रैक कर सकते है की उसमे क्या क्या अपडेट हो रहे है!
इसे आप ऑनलाइन Canada Govenment की वेबसाइट से ट्रैक कर सकते है! इसे आप एक बैंकिंग सिस्टम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है! अगर कनाडा सरकार आपके लिए कोई योजना लेकर आती है तो आप इसकी मदद से उसका लाभ ले सकते हो!
इसे आप अपने एजेंट से वीसा लगने के तुरंत बाद प्राप्त कर ले, इससे आपको वहा पर कोई दिक्कत नही होगा, अगर आपके यह नही होगा तो हो सकता है की आपको बाद में किसी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है !
How do I get a GC key?
इसे आप ऑनलाइन कनाडा गवर्नमेंट की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्टर करके प्राप्त कर सकते है! इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है!
सबसे पहले आपको Canada Gov की वेबसाइट पर जाना है, या फिर आप गूगल में gc key सर्च कर सकते है !
उसके बाद वहा पर चार आप्शन मिलते है! इसमें से आप Don’t have a account वाले आप्शन पर क्लिक करके खुद से रजिस्टर कर सकते है!
अगर आपको रजिस्टर करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप Need Help वाले आप्शन पर क्लिक करके हेल्प ले सकते है!
यह अधिकतर समय में आपको आपके एजेंट के माध्यम से ही दिया जाता है!
GC key Login Process
आपको अगर gc key मिल गया है और उसे आप लॉग इन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले कनाडा गवर्नमेंट के IRCC के वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आपको Login के आप्शन पर क्लीक करना है !
वहा पर आपको Sign In करने के विकल्प मिल जायेगा, वहा पर आपको अपना यूजर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है !
उसके बाद आप उसकी सारी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है!
Also Check –
- Best Mosquito Racket | Mosquito Killer Racket in India
- Recover the Lost, Deleted, Formatted, Corrupt Drive Files Completely & Easily
GC Key “Enabled Services”
इसमें आपको मुख्यतः तीन प्रकार की सेवाए मिलती है! इन तीनो सेवाओं के अंतगर्त बहुत सारी सेवाए मुहैया कराई जाती है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है!
- Services for Individuals
- Services for Representatives
- Services for Businesses
Services for Individuals
- Agriculture and Agri-Food Canada
- Buyandsell.gc.ca
- Canadian Anti-Fraud Centre
- Canadian Dairy Commission
- Canadian Food Inspection Agency
- Fisheries and Oceans Canada
- Impact Assessment Agency Proponent Portal
- My Service Canada Account
- My Veterans Affairs Canada Account
- National Student Loans Service Centre Account
- Parks Canada Reservation Service
- Priority Administration
- SSC Procure to Pay
- The Canadian Firearms Program’s Individual Web Services
Services for Representatives
- Agriculture and Agri-Food Canada
- Buyandsell.gc.ca
- Canadian Dairy Commission
- Canadian Food Inspection Agency
- Fisheries and Oceans Canada
- Impact Assessment Agency Proponent Portal
- SSC Procure to Pay
Services for Businesses
- ACOA Direct
- Agriculture and Agri-Food Canada
- Buyandsell.gc.ca
- Canada Border Services Agency – eManifest Portal
- Canada Border Services Agency – Trusted Trader Portal
- Canadian Dairy Commission
- Canadian Food Inspection Agency
- Canadian Heritage eSubmission
- Electronic Pesticide Regulatory System (e-PRS)
- Fisheries and Oceans Canada
- My CRTC Account
- Record of Employment on the Web (ROE Web)
- SSC Procure to Pay
- The Canadian Firearms Program’s Business Web Services
आपको इतनी सारी सेवाए मिलती है, आपका वीसा जिस कार्य के अंतगर्त जारी किया है, आप उस हिसाब से अपनी सेवाए ले सकते है!