Hammer Candle एक Market Reversal साइन है, इसमें हम bullish candlestick patterns भी कहते है! जब भी कहीं टॉप या बॉटम पर यह हैमर कैंडल बनता है तो वहा से मार्किट रिवर्स हो सकती है ! और ज्यादातर ट्रेडर्स जब मार्किट रिवर्स देता है तो उसे ट्रेड करना पसंद करते है!
आज हम इसी हैमर कैंडल के बारे में जानेंगे, हैमर कैंडल कैसा दिखता है, कहाँ पर बनता है और इसे कब ट्रेड करना चाहिए ! हैमर कैंडल कैसे दिखते है और इन्हें कब ट्रेड नही करना चाहिए, इन सभी चीजो के बारे में आप सभी बताने वाला हूँ, तथा इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको हैमर कैंडल के बारे में जानने के लिए आपको कोई और विडियो या लेख पढने की जरुरत नही पड़ेगी !

Hammer Candle सबसे पॉपुलर कैंडल है जिस पर ज़्यादातर ट्रेडर्स ट्रेड करते है, हैमर कैंडल सपोर्ट या रेजिस्टेंस के पास बनता है तो सबसे अच्छा माना जाता है !
हैमर कैंडल मार्केट रिवर्सल का साइन है, अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में है तो वहाँ से मार्केट रिवर्स होकर Up ट्रेंड में चली जाती है, हैमर कैंडल हमेशा Bottom पर बनती है! अगर मार्केट अप ट्रेंड में है तो हैमर कैंडल टॉप पर बनेगी और वहाँ से मार्केट डाउन ट्रेंड में चली जाती है !
Hammer Candle क्या होता है ?
Stock Market के चार्ट पर हर कैंडल कुछ ना कुछ बनाता है, हैमर कैंडल का हथौड़ी के तरह ही दिखता है, जिसकी एक विग लंबी होती है और उसका बॉडी ऊपर के साइड में छोटा होता है, जो देखने में हैमर के तरह लगता है उसे हम हैमर कैंडल कहते है !

आप ऊपर के चित्र में देख सकते है जो हैमर कैंडल इस प्रकार का दिखता है, इसमें ऊपर की विग बन भी सकती है या फिर नहीं भी भी बन सकती है, लेकिन नीचे की विग जितनी लंबी हो उतना अच्छा हैमर कैंडल बनता है!
How Many Types of Hammer Candle | हैमर कैंडल कितने प्रकार का होता है ?
मार्केट के चार्ट पर कभी का एक जैसे कैंडल नहीं बनते है, जिससे आप नाप तौल के बता सके की यह एक हैमर कैंडल है, लेकिन आज मैं आपको हैमर कैंडल के कुछ प्रकार बताने वाला हूँ जो मार्केट में हैमर कैंडल बनाते है, जिसे देखकर आप यह बता सकते की यह एक हैमर कैंडल है!

यहाँ पर आप देख सकते है कि चार कैंडल दिख रहे है, इसमें हैमर कैंडल सिर्फ़ चार प्रकार से ही चार्ट पर बनते है, जिसे देखकर आप बता सकते है कि यह एक हैमर कैंडल है!
इसके कलर से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है यह Red Colour में भी हो सकता है और यह Green Colour में भी हो सकता है, शुरू के दोनों कैंडल में आप देख सकते है कि इसमें ऊपर में विग निकला हुआ है और अंतिम के दोनों कैंडल में आप देख रहे होंगे कि इसमें विग नहीं बना हुआ है! लेकिन ये चारो हैमर कैंडल है! जहां पर भी आपको मार्केट में इस प्रकार के कैंडल बनते हुए दिखे तो आप कह सकते है कि यह एक हैमर कैंडल है!
Hammer candle को कब Trade करे ?
Hammer Candle को पहचाने के बाद आपके मन में ज़रूर यह सवाल होगा कि इसे आपको कब ट्रेड करना है, यह कहाँ पर आपको सबसे ज़्यादा प्रॉफिटेबल बना सकता है!
जब भी हैमर कैंडल आपके सबसे ऊपर यानी टॉप पर या फिर सबसे नीचे बॉटम पर बने तो हम उसे ट्रेड करते है, यह टॉप आपका रेजिस्टेंस के आस पास होना चाहिए और बॉटम आपका सपोर्ट के पास होना चाहिए! रेजिस्टेंस और सपोर्ट के बारे में जानने के Price Action को सीखना होगा , इसमें आपको Resistance और Support Line के बारे में विस्तार से बताया जाता है!
Candlestick Chart Pattern के बारे में सीखने के लिए आप Google Play Store इसे Stock Market Chart Pattern App को Download कर सकते है! Download Now
अगर मार्केट बहुत नीचे से आ रहा है और हैमर कैंडल आपका रेजिस्टेंस पर बने तो हम बिना किसी सोच विचार के अपने चार्ट और Hammer Candle पर विश्वास करके Trade करते है!
उसी प्रकार से यह मार्केट जब बहुत ऊपर से नीचे आती है किसी Support Line के आस पास में Hammer Candle बनाती है तो उसे बिना सोच विचार के अपने ऊपर विश्वास करके ट्रेड लेते है!
Hammer Candle का Stoploss क्या होता है?
जब भी आप कोई ट्रेड लेते है तो आपको Stop Loss ज़रूर लगाना चाहिए, इससे आपको मार्केट में एक लिमिट में ही लॉस होता है, लेकिन अगर आप स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड नहीं करते है तो आपको मार्केट में बहुत ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ सकता है और हो सकता है कि आपका Capital भी ख़त्म हो जाये !

Hammer Candle पर अगर आप Trade Support Line के पास में लेते है तो हैमर कैंडल का बड़ा विग होगा यानी कि हैमर कैंडल के सबसे नीचे स्टॉप लॉस को लगाना है, यानी की जैसे ही मार्केट Hammer Candle के Low को Break करे वैसे ही बिना किसी सोच विचार के हमे Stop loss को लेकर Market से Exit कर जाना है!
उसी प्रकार से अगर आप Hammer Candle पर Trade Resistance के पास लेते है तो आपको हैमर कैंडल के Top को Stoploss लगाना है और जैसे ही मार्केट आपका Hammer Candle के Top को Break करे वैसे ही हमे Market से Exit हो जाना है!
Hammer Candle Secret Trading Rules
हर ट्रेडर चाहता है कि उसे कभी भी ट्रेडिंग में लॉस ना हो, लेकिन यहाँ पर 95 % से ज़्यादा ट्रेडर लॉस करते है, लेकिन मैं हैमर कैंडल का कुछ ऐसे Secret या फिर आप Rules कह सकते है जिसे अगर आप Follow करेंगे तो आपके लॉस ना के बराबर हो जाएगा और आपका Profit 80 % तक बढ़ जाएगा !
📌 सबसे पहले आपको मार्केट के ट्रेंड को पहचानना है की मार्केट अप ट्रेंड में हो या डाउन ट्रेंड में, अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में bank nifty में गिरावट कम से कम 120 पॉइंट का होना चाहिये और nifty 50 में यह गिरावट कम से कम 70 पॉइंट का होना चाहिए!
📌 चार्ट पर सबसे पहले आपको पिछले Swing Low को ध्यान में रखकर आपको Support Line खींच लेनी है, और उस Support Line के पास में Hammer Candle बने तो हमे Hammer Candle के Top को Break करते ही Trade को ले लेना है और अपने Resistance Zone के पास या अपने Target का इंतज़ार करना है!
📌 उसी प्रकार से हमे अप ट्रेंड में होने पर Hammer Candle को Resistance Zone में बनने का इंतज़ार करना है और जैसे ही अगला कैंडल Hammer का Low ब्रेक करता है तो हमे ट्रेड को ले लेना है और उसके टॉप का स्टॉपलॉस लगा लेना है और अपने टारगेट का इंतज़ार करना है!
📌 अगर यह हैमर कैंडल कहीं मार्केट ट्रेंड के बीच में बनता है और वहाँ पर कोई भी रेजिस्टेंस जोन या फिर सपोर्ट जोन नहीं है तो हमे उस हैमर कैंडल को छोड़ देना है, उसे हमे ट्रेड नहीं करना है!
Accuracy rate of the Hammer candle patterns?
आप सभी के मन में सवाल ज़रूर होगा की हैमर कैंडल कितनी बार सही होता है और कितनी बार ग़लत होता है, यह लोगो को कैसे ट्रैप करता है, इसमें लॉस कितना होता है !
Hammer Candle को अगर Rules के हिसाब से फॉलो करके ट्रेड करते है तो Hammer Candle की Accuracy Rate 70 से 80 % तक की है! अगर यह 20 % बार फेल भी होता है तो इसका Stop लॉस बहुत ही छोटा होता है, जिसमें आपको बहुत कम नुक़सान होता है! इसलिए यह सभी Trader का सबसे पसंसदिता Candlestic Pattern है जिसे सभी ट्रेडर्स ट्रेड करना पसंद करते है!