बहुत सारे बच्चे ये नही जानते है की What is NIOS Board ? इसमें Exams किस तरह से और कब कब होते है ! जिन लोगो को इसके बारे में कुछ भी नही मालूम की ये क्या है ! और इसमें परीक्षा कैसे होती है ! तो आज हम इसके बारे में हर चीज़ बताने वाले है ! तो आइये सबसे पहले जानते है , की
What is NIOS Board?
National Institute of Open Schooling यानी की NIOS Board को 1989 में खोला गया था ! इस बोर्ड की मदद से आप घर पर रहकर के बिना स्कूल या कॉलेज जाए , अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकते है ! इस बोर्ड को बनाने का मकसद सिर्फ यहीं है की जो बच्चे ज्यादा पैसे खर्च करके CBSC Board या किसी अन्य बोर्ड से शिक्षा ग्रहण नही कर सकते है ! वो बच्चे NIOS Board से शिक्षा ग्रहण कर सकते है ! इस बोर्ड का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगो को हुआ है ! जो गरीब है ! उनके बच्चे भी NIOS Board से शिक्षा ग्रहण कर सकते है !
NIOS Board से कौन पढ़ सकता है ?
NIOS Board एक राष्ट्रीय मुक्त संस्था है ! इस बोर्ड से कोई भी पढ़ सकता है ! इसके लिए किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई रोक-टोक नही है ! इसका परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जाता है ! पहला तो अप्रैल – मई में और दूसरा नवंबर – दिसम्बर में ! अगर आप चाहे तो इसका परीक्षा तुरंत भी दे सकते है ! इसका मतलब ये हुआ की NIOS Board में जब चाहे तब परीक्षा दे सकते है ! यह बोर्ड आपको इसकी पूरी छुट देता है !
NIOS Board से क्या आगे समस्या हो सकती है ?
NIOS Board से पढने के बाद आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होती है ! अगर आप ओपन बोर्ड से पढाई करते है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है ! भारत में ऐसे लाखो लोग है ! जो ओपन बोर्ड से पढाई कर रहे है ! आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है की आप जिस ओपन बोर्ड से पढाई कर रहे है ! वो ओपन बोर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए ! और साथ ही साथ वो एक आर्गनाइज्ड ओपन बोर्ड होना चाहिए ! इस बोर्ड से पढाई करने के बाद आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होती है ! इस बोर्ड से पढाई करने के बाद आप हर वो पढाई कर सकते है ! जो आप किसी अन्य बोर्ड से करने के बाद करते है ! और आप कही पर भी अपना नामांकन करवा सकते है !
NIOS Board में डायरेक्ट नामांकन करवा सकते है या नही ?
9th या 10th में फेल बच्चे NIOS Board में डायरेक्ट नामांकन आसानी से करवा सकते है ! NIOS Board दुनिया के एकमात्र ऐसा ओपन बोर्ड है ! जो बाकी सभी बोर्ड के मुकाबले बराबर का हक़ रखता है ! और साथ ही साथ ये 9th फेल विद्यार्थी को डायरेक्ट 10th में नामांकन देता है ! और 11th फेल विद्यार्थी को 12th में नामांकन देता है ! भारत में हर राज्य का अपना अलग ओपन बोर्ड होता है ! जो दुसरे बोर्ड के मुकाबले बराबर का हक रखता है !
NIOS Board की वैल्यू क्या है ?
NIOS Board सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है ! जैसे की सरकार ने CBSE Board को और अन्य बोर्ड को मान्यता दी हुयी है ! उसी तरह से सरकार ने NIOS Board को मान्यता दी हुयी है ! भारत में कोई भी ऐसी संसथान नही है जो NIOS Board को लेने से मना कर दे ! NIOS Board से पढ़ने के बाद आप भारत में कही पर भी नामांकन करवा सकते है !
NIOS Board से पढ़े बच्चे को कौन मान्यता नही देता है ?
भारत में 4 से 5 ऐसे संस्थान है जो NIOS Board से पढ़े हुए बच्चे को नामांकन नही देता है ! जैसे Amity University, यह यूनिवर्सिटी NIOS Board से 12th किये बच्चे को डायरेक्ट नामांकन नही देता है ! इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नही है ! इसके लिए आपको एक परीक्षा को पास करना होता है !
तो आज हमने जाना की What is NIOS Board ? और उससे जुडी सारी जानकारियाँ ! अगर आपको ये अच्छा लगा तो शेयर जरुर करे ! अगर इसके बाद भी आपके पास कोई सवाल है to हमसे जरुर पूछे, हम आपकी हर संभव मदद करेंगे !
- One Indian Girl Pdf Download in Hindi
- Shiv Puran Pdf Download in Hindi
- The three Mistakes of My Life Pdf Download
- Half Girlfriend Book Pdf Download in Hindi