नमस्कार दोस्तों, आप सभी अगर ट्रेडिंग करते है या करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको Price Action के बारे में सीखना होगा की ये Price Action क्या होता है, कैसे काम करता है!

Stock Market में Trading करने में सबसे ज़्यादा हेल्प आपका प्राइस एक्शन ही करता है, सबसे ज़्यादा ट्रेडर प्राइस एक्शन को देख कर ही ट्रेड लेते है! और मुनाफ़ा कमाते है, अगर आपको Price Action की सही जानकारी नहीं होगी तो आपको ट्रेडिंग में हमेशा लॉस ही होगा!
प्राइस एक्शन पूरे मार्केट के दौरान सबसे ज़्यादा बनाने वाला पैटर्न है, यह रोज़ाना मार्केट में बनता ही बनता है, लेकिन सबसे ज़्यादा यह इंपोर्टेंट होता है कि क्या आपको उस प्राइस एक्शन को देखकर ट्रेड लेना है या नहीं लेना है! तो आपको प्राइस एक्शन देखना और पहचानना सीखना होगा की प्राइस एक्शन को कैसे ट्रेड किया जाता है !
Price Action क्या होता है ?
सबसे पहले आपके मन में यह ज़रूर आता होगा कि Price Action आख़िर क्या है ? क्या है Trend Line है, कोई Chart Pattern है, या फिर कोई कैंडलिस्टिक चार्ट पैटर्न है! ये तमाम तरह के सवाल आपने मन में ज़रूर आते होंगे, तो आज मैं आओ सभी को इसी के बारे में बताने वाला हूँ, आख़िर प्राइस एक्शन किसे कहते है और इसे कैसे ट्रेड किया जाता है!
Price Action पिछले किस High, Low और Close को देखकर सभी लोग जिस तरफ़ का Movement करते है, उसके हिसाब से ही चार्ट पैटर्न बनता है जो Lower Low और Higher High बनाता हुआ ऊपर या नीचे के तरफ़ जाता है!

इस तरह से प्राइस ऊपर या नीचे जाता रहता है, इसमें प्राइस रेजिस्टेंस और सपोर्ट के बीच में घूमता रहता है! इसमें जब प्राइस रेजिस्टेंस के पास जाता है या सपोर्ट के पास जाता है तो ट्रेडर्स ट्रेड करते है! आप ऊपर के इमेज में देख सकते है जिस तरह एक चार्ट पैटर्न दिख रहा है वो एक प्राइस एक्शन का चार्ट पैटर्न है!
Price Action को कैसे Trade करे?
प्राइस एक्शन को ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको सही तरीक़े से Resistance और Support को Draw करना सीखना होगा, अगर आप सही तरीक़े से Resistance और Support Draw नहीं कर पायेंगे तो आपका StopLoss तुरंत हिट हो जाएगा! इसलिए सबसे पहले आप इन्हें Draw करना सीखें!
Price Action को ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चार्ट पैटर्न कर बारे में सीखना बहुत ज़रूरी होता है, इसमें कुछ Chart Pattern बहुत ज़रूरी है, जिसमें Bullish Engulfing, Bearish Engulfing, Shooting Star, Hammer Candle इत्यादि तरह के अगर Chart pattern बनते है तो आप प्राइस एक्शन को ट्रेड कर सकते है!
इसमें Price जब Resistance के आस पास या Support के आस पास किसी ख़ास प्रकार का Candel बने या Chart Pattern बने और कुछ ऐसे कंडीशन बने जो उसके Candel के परिस्थिति पर सही बैठे तो वहाँ पर हम ट्रेड में Entry लेते है और उस Candel के High या Low का Stop Loss लगाकर Trade करते है!

ऊपर के इमेज में आप देख सकते है कि जब प्राइस सपोर्ट के पास आया तब उसने एक Hammer Candle को बनाया, जैसे ही दूसरा कैंडल, हैमर कैंडल के हाई को क्रॉस कड़े तब हम अपने ट्रेड की एंट्री लेते है और उस हैमर कैंडल के Low को हम Stop Loss लगाकर Trade करते है!
इसमें आप देख सकते है कि जैसे ही प्राइस Resistance के पास जाता है वैसे ही प्राइस वहाँ से Resistance Zone को सम्मान करके नीचे आ जा रहा है! लेकिन हमे ट्रेड तभी लेना है जब कोई चार्ट पैटर्न या कोई Candle बने तभी हमे Trade में Entry लेनी है ! अगर हम Trading Rules को Follow नहीं करेंगे तो हमे लॉस ही होगा!
Price Action को कब Trade नहीं करना चाहिए ?
Stock Market में सबसे बड़ा काम होता है कि हमे कब Trade नहीं करना चाहिए ! एक Trader को यह पता होना कि उसे कब ट्रेड नहीं लेना है और उसे शांति से बैठना है! आपको आज कुछ Condition बताने वाले है, जिसमें आपको Price Action में Trade नहीं करना है!
✤ सबसे पहला कंडीशन यह है कि जब Bank Nifty जैसा Index ५० से ७० पॉइंट के Range में फ़सा हो, उस दौरान हमे Trade नहीं करना चाहिए, अगर आप ट्रेड लेते भी है और मार्केट ऊपर भी जाता है तो आपका Price बहुत ज़्यादा नहीं बढ़ता है ! मार्केट के ऊपर जाने के बाद भी प्राइस उसी रेंज में फ़सा होता है! इसलिए हमे मार्केट के छोटे रेंज में फसे होने पर ट्रेड नहीं करना चाहिए!

✤ जब मार्केट Side wase हो यानी की ना तो ऊपर जाने की कोशिश कर रहा हो और ना ही वो नीचे जाने की कोशिश कर रहा हो, यानी की मार्केट ना ही High को तोड़ रहा है ना ही Low को ब्रेक़ कर रहा हो, बस High और Low के बीच में घूम रहा हो तो उस कंडीशन में भी हमे ट्रेड नहीं लेना चाहिए!

✤ जब मार्केट कोई भी चार्ट पैटर्न नहीं बना रहा हो, या किसी भी प्रकार का कैंडल नहीं बना रहा हो और आपको लग रहा हो कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे जायेगा तो आपको Hope में Trade नहीं लेना है! Stock Market में कभी भी Hope में ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए!
Price Action Profitable Chart pattern
प्राइस एक्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको कुछ Chart Pattern है जो आपको सीखने पड़ेंगे, इसमें से मैं आपको कुछ Popular Chart Pattern बता रहा हूँ, जो Price Action Trading को आपको लिये बहुत ही आसान बनाने वाला है और साथ में आपको Profitable भी बनाएगा!
इन सभी चार्ट पैटर्न में अगर कोई भी चार्ट पैटर्न अगर रेजिस्टेंस के पास या सपोर्ट के पास में बनता है तो इसे आपको ज़रूर ट्रेड करने चाहिए ! ये सभी चार्ट पैटर्न आपको बैंक निफ़्टी और निफ़्टी ५० में में काम करता है ! आप जब भी प्राइस एक्शन को ट्रेड करे तो हमेशा स्टॉपलॉस के साथ ही ट्रेड करे!
Consolidation of Price Action
जब Stock या Index का Chart किसी एक Range में फ़सा हो, यानी वह Resistance और Support के बीच में बहुत Time Spend करे, और उसके बाद वह किसी Range को ब्रेक करता है तो एक अच्छा Move देता है, जिसे आप ट्रेड कर सकते है!
Consolidation का और भी कई प्रकार होता है, इसमें सिर्फ़ Support और Resistance के बीच होने के बाद वह और भी कई प्रकार से Consolidate करता है!

यहाँ पर आप कई प्रकार के चार्ट पैटर्न देख रहे होंगे, इस तरह से भी Stocks या Index Consoloidate कर सकते सकते है! अगर चार्ट आपको कंसोलिडेशन दिखा रहा है तो आपको कुछ भी नहीं करना है! बस शांति से बैठना है और अपने सेटअप के बनने का इंतज़ार करना है या फिर वह किसी ओर रेंज का ब्रेकआउट दे, तभी हम अपने कंडीशन पर ट्रेड लेते है!
Breakout of Price Action Trading
प्राइस एक्शन सबसे ज़्यादा ट्रेड ब्रेकआउट पर ही लिये जाते है ! ट्रेडिंग में ब्रेकआउट सबसे ज़्यादा ट्रेड किए जाने वाला पैटर्न है, लेकिन इसमें आपको कैसे पता चलेगा कि आपको किस ब्रेकआउट पर ट्रेड लेना है और किस ब्रेकआउट पर ट्रेड नहीं लेना है! कभी – कभी Fake Breakout लोगो को Trap कर लेता है और उनका Loss हो जाता है !

जब प्राइस किसी Resistance Zone को बार- बार टेस्ट करता है तो वह वहाँ से ब्रेकआउट देने की तैयारी कर रहा होता है! Real Breakout को पहचानने के लिये सबसे आसान तरीक़ा यह है कि जब वह Resistance Zone के ऊपर Breakout Candle को Close कर दे और वह Breakout Candle बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए!
Breakout Candle के बाद दूसरा कैंडल पर हमे तभी Trade लेना है जब वह Breakout Candle के ऊपर ट्रेड कर रहा हो! या फिर आप Breakout होने के बाद आप थोड़े देर इंतज़ार करेंगे तो वह Breakout Resistance Zone को Retest के लिए Resistance Zone के आस पास आता है तब आप Trade को ले सकते है!
Related Question of Price Action Trading
Price Action Trading क्या होता है?
जब मार्केट किसी Resistance Zone और Support Zone के बीच में Trade कर रहा हो तो उसे Pattern को हम प्राइस एक्शन कहते है और उस दौरान ब्रेकआउट करने पर या किसी ख़ास पैटर्न के बनाने पर हम प्राइस एक्शन को ताड़ी करते है!
Price Action Trading में Profitable कैसे बने?
प्राइस एक्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिटेबल बनें के लिए सबसे पहले आपको प्राइस एक्शन को अच्छे तरीक़े से सीखना होगा, जिसके बारे मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया हुआ है, प्राइस एक्शन के साथ मार्केट के तरीको के बारे में तथा नियम के साथ ट्रेडिंग करना होगा!
क्या प्राइस एक्शन स्टॉक में काम करता है?
हां अगर आप किसी स्टॉक को खरीदकर होल्ड करना चाहते है, तब भी आप प्राइस एक्शन के को देखकर आप स्टॉक को खरीद सकते है उर्से होल्ड कर सकते है !