UX Design का मतलब होता है User Experience Design ! इससे पहले दोस्तों आप सभी ने जाना की UI Design क्या होता है ! UX Design और UI Design को मिलाकर आप एक Perfect Product बना सकते है ! किस तरह और कैसे सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ !
What is UX Design ? UX Design क्या होता है ?
किसी भी Product या Mobile Application को बनाते समय UI Design से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है UX Design ! UI Design में सिर्फ किस भी Application का User Interface बनाया जाता है ! और UX Design में उस Application के बारे में पूरा Reserch होता है ! जैसे की उसे कौन से लोग इस्तेमाल करेंगे , उससे किसी को क्या फायदा होगा , कितने लोगो को फायदा होगा और क्यों होगा ! और साथ में उस Application के जैसे और एप्लीकेशन और उसके क्या फायदे है तो यही काम होता है UX Designer का ! और इसी काम को UX Design कहते है !
UX Designer कैसे बने ?
आपको एक UX Designer बनने के लिए आप किसी भी कॉलेज या किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते है ! सबसे पहले आपको ये जानना होगा की आप किस लिए Designer के क्षेत्र में आ रहे हो है ! अगर आप पैसे कमाने के लिए इस क्षेत्र में आ रहे है तो आप ख्याल छोड़ दीजिये ! क्योकि यहाँ पर आपका सर्टिफिकेट किसी काम का नही होता है ! यहाँ पर आपका अनुभव ही सब कुछ होता है ! अगर आप पहले एक Graphics Designer थे या फिर आप एक UI Designer थे तो आप अपने अनुभव और समय के साथ आप खुद एक UX Designer बन जायेंगे ! ऐसा मैं क्यों बोल रहा हूँ आप ये आगे के आर्टिकल में जान जायेंगे !
UX Designer बनने के लिए यहा पर आपका काम और अनुभव ही आपको एक Perfect UX Designer बना सकता है ! इसके लिए आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करिए जो इसके बारे में पढाता हो और डिप्लोमा कोर्स करवाता हो! इससे आपको एक रास्ता मिल जायेगा ! उसके बाद आपका जितना समय इस काम पर देंगे आपको उतना ही इसका अनुभव बढ़ता जायेगा !
- How to Force an App Update Using the Google Play In-App Update API: A Step-by-Step Guide
- Mention not meaning in Hindi
- LLB Course: Eligibility, Duration, Top 10 College, Entrance Exams
- Mahatma Gandhi Biography, Life, Roles, 10 Inspiring Achievements and Legacy
- India’s Top 10 Bloggers : List of The Most Famous Bloggers Earning and Website
UX Designer का कैरियर क्या है ?
Designer में करियर बनाने के लिए बहुत सारे क्षेत्र है , आप जिस क्षेत्र में चाहे उस क्षेत्र में अपना कैरिअर बना सकते है ! Google , Facebook , Amazone जैसी कम्पनी एक UX Designer को काफी अच्छी सैलरी देती है ! आप Designing के क्षेत्र में आते है तो आप Graphics Designer , UI Designer , Logo Designer , Brand Designer या फिर आप एक UX Designer बन सकते है ! तो यहाँ पर सारे विकल्प मिल जाते है ! लेकिन हम बात कर रहे है UX Designer की ! अगर हम Online Designer की बात करे तो इसमें USer Interface Designer (UI Designer) , Product Designer , User Experience Designer (UX Designer ) इस क्षेत्र में आने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से ट्रेनिंग ले सकते है ! अगर हम ऑफलाइन की बात करे तो आप किसी भी स्थानीय इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा कोर्स कर सकते है या फिर किसी बड़े कॉलेज से डिजाइनिंग का सर्टिफिकेशन का कोर्स कर सकते है !
इसके बाद किसी भी बड़े कंपनी में जॉब मिल जायेगा ! इसके लिए आपके हर चीज़ का Expert बनना होगा ! और अभी मार्किट में सबसे ज्यादा डिमांड है UX Designer है ! और इसको आप अपने कैरियर के तौर पर चुन सकते है और ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प है !
UX Designer की सैलरी क्या होती है ?
इसमें आपकी सैलरी आपके अनुभव के ऊपर ही मिलता है ! आप जितना ज्यादा अनुभवी होंगे और आपके अंदर जितना ज्यादा क्रिएटिविटी होगी , आपकी सैलरी उतना ज्यादा होगा !
UX Designer Salary Graf
- अगर आपके पास 0 से 5 साल तक का अनुभव है तो आपको 30 हजार से 50 हजार रूपये तक हो सकती है !
- अगर आपके पास 5 से 10 साल तक का अनुभव है तो आपकी सैलरी 1 लाख रूपये के आस – पास हो सकती है !
- और अगर आपका अनुभव 10 साल से ऊपर है तो आपकी सैलरी 2 लाख रूपये तक हो सकती है !
इन सभी चीजों में सबसे ज्यादा आपका Background , City Location , Portfolio , इत्यादि भी अहम् रोल निभाते है ! आपको हर City Location पर सैलरी का थोडा – बहुत उतार चढाव हो सकता है !
तो दोस्तों आप सभी को समझ में आ गया हो गया की UX Design क्या होता है ! और UX Designer क्या होता है! अगर आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बता दे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !
Best Article sir g