हेल्लो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और आज हम आपको बताने वाले है YouTube Awards क्या होते है ? और कैसे मिलते है !
YouTube Awards कितने प्रकार के होते है ?
YouTube Award तीन प्रकार के होते है ! सबसे पहले आता है !
- Silver Award
- Golden Award
- Diamond Award
इसके आलावा और भी अवार्ड्स है , जो पहले मिलते थे , लेकिन अब नही मिलते है ! अब सिर्फ ये तीन प्रकार के अवार्ड्स ही मिलते है !
Silver Play Award
ये अवार्ड तब मिलता है ! जब कोई Youtuber 100000 Subscriber पुरे कर लेता है ! और उसका चैनल Good Standing में होता है यानी की उसके चैनल पर कोई भी Copyright Strike नही हो ! या फिर Community Guidelines strikes का ना हो तब ये Award किसी YouTuber को दिया जाता है !
इस Award को पाने का तरीका ये है की जब आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पुरे हो जाये तो उसके बाद आपको YouTube को एक Email करना होता है , की हमारे चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पुरे हो चुके है ! तो आप हमें ये Award दे दिया जाये ! Email भेजने के बाद आपको YouTube की तरफ से एक Email मिलता है , जिसमे एक Code दिया होता है और एक Website का Link दिया होता है , आपको उस कोड को उस वेबसाइट में डालकर अपना एड्रेस डालना होता है और आपको उस Award पर क्या नाम चाहिए वो डालना होता है और उसे सबमिट कर देना होता है ! उसके बाद ये अवार्ड आपके दिए गये एड्रेस पर एक महीने के अन्दर भेज दिया जाता है !
Golden Play Award
ये अवार्ड तब मिलता है ! जब कोई Youtuber 1000000 Subscriber पुरे कर लेता है ! और उसका चैनल Good Standing में होता है यानी की उसके चैनल पर कोई भी Copyright Strike नही हो ! या फिर Community Guidelines strikes का ना हो तब ये Award किसी YouTuber को दिया जाता है
इस अवार्ड को पाने का भी यही प्रोसेस है आपको भी Youtube को मेल करना होता है की आपके चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर पुरे हो चुके है और आपको ये अवार्ड दे दिया जाये और आगे का भी व्ही प्रोसेस है ! जो आप 1 लाख सब्सक्राइबर पुरे करने पर होता है !
Diamond Play Award
इन सब Award के आलावा एक और Award होता है जिसे Diamond Play Award कहते है ! ये Award 1 करोड़ सब्सक्राइबर पुरे होने पर दिया जाता है ! ये अवार्ड सभी लोगो को नही मिलता है , इसके लिए कुछ खास नियम व् शर्ते होती है जिसे पूरा करने पर ही ये अवार्ड किसी को दिया जाता है !
और उसके आगे वही प्रोसेस होता है जो आपने पहले किये है !
इन अवार्ड की कीमत क्या होती है ?
वैसे तो इन अवार्ड्स की कोई कीमत नही होती है , क्योकि ये कहीं बिकते नही है जो इनकी कीमत लगाई जा सके ! लेकिन इन्टरनेट पर इन अवार्ड्स की कीमत बताई गयी है जो कुछ इस तरह से है !
- Silver Award ( 1500 to 2000 $ )
- Golden Award (3000 to 5000 $ )
- Diamond Award (5000 to 10000 $)
आपको इन अवार्ड्स के लिए कोई कीमत नही चुकानी पड़ती है ! ये अवार्ड आपको पोस्ट के द्वारा आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है !
YouTube Awards कब नही मिलता है ?
ये अवार्ड आपको तब नही मिलता है जब आपके YouTube Channel पर 1 लाख सब्सक्राइबर नही होते है , या फिर आपका चैनल Good Standing में नही होता है ! या फिर आपके चैनल पर किसी भी प्रकार के Copyright Strike होती है तो आपको ये Award नही मिलते है ! जब आपको ये Awards दिए जाते है तब आपके चैनल को Review किया जाता है , और आपके चैनल पर किसी भी प्रकार के Community Guidelines के खिलाफ कोई विडियो मिलता है या फिर किसी और का विडियो मिलता है तब भी आपको ये अवार्ड नही दिया जाता है !
- Shiv Panchakshara Stotram Pdf Download with Lyrics, Proccess, Benefits !
- How to win friends and influence people Pdf Free Download
- Mangla Gauri Stotra Pdf Download, Proccess, Benefits !
- Batuk Bhairav Stotra Pdf Download in Hindi